PM Kisan Yojana Status-20th Installment Date 2025, Beneficiary List, E-Kyc, भूमि सत्यापन 2025
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम किसान सम्मान ) की शुरुवात केंद्र सरकार द्वारा 1 दिसंबर 2018 को की गई थी और इसका आधिकारिक शुभारंभ 24 फरवरी 2019 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा द्वारा किया गया था।
इसका मुख्य उद्देश्य लघु एवं सीमांत किसानो को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। इस किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर पात्र किसान को ₹6000/प्रतिवर्ष ( तीन अलग-अलग किस्ते ) प्रदान किये जाते है। हर क़िस्त ₹2000 की होती है जो सीधे किसानो को बैंक खाते में DBT के माध्यम से ट्रांसफर की जाती है।(₹6000/प्रतिवर्ष जो हर चार महीने की अंतराल पर तीन किस्ते ट्रांसफर )
PM Kisan 20th Installment Date 2025
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM KISAN YOJANA ) के तहत हर साल किसानो को 6000 रूपए की राशि बराबर तीन किस्तों में प्रदान की जाती है। अब तक किसान सम्मान योजना की 19 किस्ते जारी हो चुकी है।
वर्ष 2025 की दूसरी क़िस्त, यानि की 20वी क़िस्त 2 अगस्त 2025 को माननीय प्रदानमंत्री जी द्वारा उत्तरप्रदेश की वाराणसी से सुबह 11 बजे जारी की जाएगी। यह 20 वी क़िस्त लगभग 9.7 करोड़ किसानो के खातों DBT के माध्यम से जारी की जाएगी। इसके बाद तीसरी क़िस्त यानि की 21वी क़िस्त अक्टूबर 2025 में जारी की जा सकती है।
नोट: हालाँकि इन किस्तों सटीक तिथियां केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित की जाती है, इसकी जानकारी आपको इस वेबसाइट “PM KISAN INFO” और Android App “All Sarkari Yojana” पर प्राप्त हो जाएगी। इसके आलावा आप सरकारी पोर्टल या प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से भी यह जानकारी प्राप्त कर सकते है।
PM Kisan 19th Installment:
प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना (PM KISAN YOJANA ) की 19वी क़िस्त 24 फरवरी 2025 को बिहार के भागलपुर से माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा DBT के माध्यम से 9.8 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में ट्रांसफर की गई थी।
PM किसान सम्मान निधि योजना में पंजीकरण प्रक्रिया:
निम्न Steps को फॉलो करके आप किसान सम्मान योजना में आसानी से पंजीकरण कर सकते है:-
- सबसे पहले इस वेबसाइट पर जाये “PM KISAN REGISTRATION” (या आप यहां Pm Kisan Gov पर जाकर “New Farmer Registration” पर क्लिक करे।
- इसके बाद आप आगे बढे:

- आप इस पेज पर अपना आधार नंबर- मोबाइल नंबर और अपना राज्य दर्ज करे। “Captcha Code” को सही ढंग से भरे और “GET OTP ” पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपको अपने मोबाइल पर आये OTP को डालना है और “SUBMIT” पर क्लिक करे। इसके बाद आपके पास आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर “OTP” आएगा उसे डालकर , Captcha Code को सही तरह से दर्ज करके और Consent Given पर टिक करके “VERIFY AADHAR OTP” पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपको अपनी सभी Details को सही तरह से भरना है जैसे की बैंक खाता विवरण, जमीन का विवरण ,मोबाइल नंबर आदि।
- आपने जो भूमि विवरण दिया वह राज्य सरकार के भूलेख रिकॉर्ड से मेल खानी चाहिए।
- आपको बैंक पासबुक, आधार कार्ड, और जमीन से संबंधित दस्तावेजों को अपलोड करना पड़ सकता है।
- सभी जानकारी सही से भरने के बाद, उनकी जांच कर ले और सबमिट कर दे।
PM Kisan Beneficiary Status देखे
PM किसान का फॉर्म Approved होने के बाद या अपनी किस्तों का स्टेटस चेक करने के लिए की आपको आगामी क़िस्त प्राप्त होगी या नहीं, आपके योजना में किसी प्रकार की त्रुटि है या नहीं – आदि को जांचने के लिए आप स्टेटस चेक कर सकते है।
आपकी ekyc पूर्ण है या नहीं, आधार से बैंक लिंक है या नहीं, भूमि का सीडिंग हुई है या नहीं आदि का स्टेटस चेक कर सकते है।

- PM किसान के स्टेटस वाले पेज पर जाये: PM KISAN STATUS-
- इसके बाद आपको अपना पीएम किसान का “Registration number” और कैप्चा कोड डालकर “GET OTP” पर क्लिक करना है।
- इसके बाद मोबाइल पर आये “OTP” को डालकर “GET Report ” पर क्लिक करके अपना स्टेटस चेक कर सकते है।
PM Kisan Beneficiary List देखे (लाभार्थी सूचि)
किसान सम्मान निधि योजना के इस फीचर की मदद से आप गांव/जिले के लाभार्थियों की सूची को आसानी से देख सकते है। जिसमे आप अपना नाम भी देख सकते है।
इस लाभार्थी सूचि की मदद से आप आप यह जान सकते है की आपको PM किसान की आगामी क़िस्त प्राप्त होगी या नहीं। जब भी किसान सम्मान योजना की क़िस्त आने वाली होती है तो इस लिस्ट का अपडेट कर दिया जाता है।
इस अपडेट की हुई लिस्ट के केवल उन्ही किसानो को नाम होता है जिनको यह क़िस्त प्राप्त होनी है।
आपकी ekyc पूर्ण है या नहीं, आधार से बैंक लिंक है या नहीं, भूमि का सीडिंग हुई है या नहीं आदि का स्टेटस चेक कर सकते है।
- सबसे पहले PM किसान की Beneficiary List पर जाये।

- इसके बाद आप अपने राज्य (State), जिला (District), तहसील / उप-जिला (Sub-District), ब्लॉक (Block), ग्राम पंचायत (Village) का चयन करे और “GetReport” पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपको निचे फोटो में दिखाए गई जानकारी के अनुसार रिपोर्ट प्राप्त हो जाएगी। इसके जरिये आप अपना नाम भी इस PM किसान की Benificiary List में देख सकते है।

PM Kisan e-Kyc प्रक्रिया:
अगर आप PM किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे है तो e-Kyc करना बेहद जरुरी है। इसके बिना आप किसान योजना की किस्तों से वंचित रह सकते है।
आइये जानते है इसकी e-Kyc प्रक्रिया के बारे में!
- सबसे पहले आपको– PM KISAN E-KYC- पर जाना है

- इसके बाद आपको अपना आधार नंबर दर्ज करना है और “Search” पर क्लिक करना है।
- इसके बाद अगर आपका मोबाइल आधार से लिंक है तो आपके मोबाइल पर “OTP” आएगा। OTP दर्ज करने के बाद “SUBMIT” पर क्लिक करे।
- अगर आपके द्वारा दी गई जानकरी सही है तो आपकी eKYC प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूर्ण हो जाएगी और स्क्रीन पर एक Message दिखाई देगा कि “eKYC is successfully completed.”
- अगर आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो आप नजदीकी ईमित्र पर जाकर लिंक करा सकते है।
कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर
PM Kisan Samman Nidhi Yojana क्या है?
भारत की किसानो को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 24 फरवरी, 2019 को इस योजना का शुभारंभ किया गया। इस योजना में भारत के लाभार्थी किसानो के खातों में DBT के माध्यम से 6000 रूपए प्रतिवर्ष बराबर 3 किस्तों में ट्रांसफर किये जाते है। इस PM किसान योजना की पहली क़िस्त गोरखपुर से जारी की गई थी।
PM Kisan Samman Nidhi Yojana में पंजीकरण के लिए जरुरी दस्तावेज क्या हैं?
किसान सम्मान निधि योजना में पंजीकरण के लिए आधार कार्ड, आधार लिंक मोबाइल नंबर, आधार लिंक बैंक खाता, खाता/खसरा खोतानी/जमाबंदी, पासपोर्ट साइज फोटो आदि दस्तावेजों की जरुरत होती है। पीएम किसान योजना में आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किये जाये है।
PM Kisan Beneficiary List में अपना नाम कैसे देखे?
अगर आपने PM किसान योजना में पंजीकरण किया है और आपका फॉर्म Approved हो गया है तो आगामी क़िस्त के लिए लाभार्थी सूची में अपना नाम देखने के लिए आप सबसे पहले PM Kisan Beneficiary List पर जाये और राज्य (State)- जिला (District)- तहसील / उप-जिला (Sub-District)- ब्लॉक (Block)- ग्राम पंचायत (Village) का चयन करे और “GetReport” पर क्लिक करे। इसके बाद आपके सामने आपके गांव के सभी लाभार्थीयो की सूचि आ जाएगी जिसमे अपना नाम भी देखे सकते है।
PM Kisan Yojana Status कैसे चेक करें?
अगर आपको Pm kisan status चेक करना है तो सबसे पहले आपको PM किसान की आधिकारिक वेबसाइट https:pmkisan.gov.in/ पर जाना है। इसके बाद आपको पेज पर “Know Your Status” पर जाना है और उसके बाद आपको अपना registration नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करके अपना स्टेटस देखे सकते है।