PM Kisan Registration Kaise Kare? जाने पूरी प्रक्रिया

जैसा की हम सभी को पता है की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर वर्ष किसानो को ₹6000/- प्रदान किये जाते है। (प्रत्येक 4 माह में एक क़िस्त ₹2000) | अगर आपने PM किसान सम्मान निधि योजना में पंजीकरण नहीं किया है तो आज इस लेख में बताई गई Steps का अनुसरण करके आप अपना पंजीकरण कर सकते है। PM किसान का पंजीकरण करना बहुत सरल है।

PM का पंजीकरण करने से पहले आपको फार्मर रजिस्ट्रेशन पूर्ण करना होता है तो आप अपने राज्य के Agristack पोर्टल पर जाकर Farmer Registery पूर्ण कर लेवे।

PM Kisan योजना में पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • किसान का आधार कार्ड
  • बैंक खाता संख्या (IFSC कोड सहित)
  • भूमि से संबंधित दस्तावेज (जैसे खसरा/खतौनी/भूमि रिकॉर्ड)
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

PM Kisan योजना में पंजीकरण की प्रक्रिया

  • सबसे पहले PM किसान की आधिकारिक वेबसाइट-https://pmkisan.gov.in पर जाये।
  • इसके बाद आपको होम पेज पर “New Farmer Registration ” का ऑप्शन मिलेगा (निचे फोटो में दिखाया गया है ) | इस पर क्लिक करे
PM Kisan Farmer Registery Online
  • आप इस पेज पर अपना आधार नंबर- मोबाइल नंबर और अपना राज्य दर्ज करे। “Captcha Code” को सही ढंग से भरे और “GET OTP ” पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपको अपने मोबाइल पर आये OTP को डालना है और “SUBMIT” पर क्लिक करे। इसके बाद आपके पास आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर “OTP” आएगा उसे डालकर , Captcha Code को सही तरह से दर्ज करके और Consent Given पर टिक करके “VERIFY AADHAR OTP” पर क्लिक करे।
Pm Kisan samman nidhi yojana registration
  • इसके बाद आपको अपनी सभी Details को सही तरह से भरना है जैसे की बैंक खाता विवरण, जमीन का विवरण ,मोबाइल नंबर आदि। 
  • आपने जो भूमि विवरण दिया वह राज्य सरकार के भूलेख रिकॉर्ड से मेल खानी चाहिए। 
  • आपको बैंक पासबुक, आधार कार्ड, और जमीन से संबंधित दस्तावेजों को अपलोड करना पड़ सकता है। 
  • सभी जानकारी सही से भरने के बाद, उनकी जांच कर ले और सबमिट कर दे। 
  • इसके बाद आपका योजना फॉर्म सबमिट हो जाएगा और आपके विवरण की जांच की जाएगी। 
  • पंजीकरण सफलता पूर्वक पूर्ण होने के बाद आपको PM किसान का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। 
  • अपने PM किसान के FARMER status देखने के लिए निचे दिए स्टेप्स को पूर्ण करे।  

PM kisan farmer status check कैसे करे-

अगर आपने पीएम किसान सम्मान निधि योजना का Registration पूर्ण कर लिया है तो निम्न स्टेप्स के द्वारा अपना STATUS देख सकते है। 

Farmer Status
  • यहा पर अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करना है। 
  • इसके बाद “Search “पर क्लिक करना है। 
  • इसके बाद आपको अपनी भुगतान स्थिति, आवेदन की स्थिति आदि दिख जाएगी 

All State Farmer Registry Portal

PM किसान योजना में पंजीकरण के लिए FARMER REGISTERY करना बेहद महत्वपूर्ण है। निचे सभी राज्यों की किसान ID पोर्टल के लिंक दिए गए है। इसमें से आप अपना राज्य का चयन करके FARMER REGISTERY पूर्ण कर सकते है:-

राज्यआधकारिक FARMER REGSTERY पोर्टल 
राष्ट्रीय पोर्टल (मुख्य पेज )AgriStack.gov.in
उत्तरप्रदेश upfr.agristack.gov.in
मध्यप्रदेश mpfr.agristack.gov.in
राजस्थान rjfr.agristack.gov.in
छत्तीसगढ़cgfr.agristack.gov.in
बिहारbifr.agristack.gov.in
महाराष्ट्र mhfr.agristack.gov.in
गुजरात gujfr.agristack.gov.in
ओडिशा odfr.agristack.gov.in
कर्नाटक knfr.agristack.gov.in
पंजाब pbfr.agristack.gov.in
हरियाणा hrfr.agristack.gov.in
आंध्रप्रदेश apfr.agristack.gov.in
तमिलनाडु tnfr.agristack.gov.in
पश्चिमी बंगाल wbfr.agristack.gov.in
झाड़खंड jhfr.agristack.gov.in
तेलंगाना tgfr.agristack.gov.in
केरल klfr.agristack.gov.in